JAIPUR: सादड़ी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मिला ऊर्जा मंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री से, समस्याओ के निदान की मांग रखी
गोडवाड़ की आवाज
जयपुर मुख्यालय पर ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव से मिला सादड़ी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, कस्बे की बिजली समस्या और ख़राब टूटे फूटे रोड से कस्बे वासियो को हो रही परेशानी से अवगत करवा, कार्यकर्ताओ ने निदान करवाने की मांग रखी
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के समक्ष सादड़ी बिजली विभाग के FRC टीम में भ्रष्टासार के आरोप लगा कार्यवाही की मांग की
नगरपालिका क्षेत्र सादड़ी के 35 ही वाडों में करीबन 2 माह से बिजली कि कटौती कि जा रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बिपरजोय तूफान से पहले सादड़ी में बिजली कि सप्लाई बाली से होती थी मगर तूफान के कारण अंडरग्राउंड लाइन फॉल्ट होने पर अल्टरनेटिव देसूरी से आपूर्ति शुरू की गई जिसको 2 माह बीत चुके है, लेकिन बिजली कि सप्लाई देसूरी व आना से ही हो रही है जिससे क्षेत्र वासियों को पर्याप्त बिजली नही मिल रही है. तथा बिजली विभाग को दो माह तक फाल्ट भी नहीं मिला है. जिसमें सादड़ी नगरवासी तंग व परेशान है.
सादड़ी नगर मे बिजली विभाग द्वारा FRC टीम में 15 सदस्य है जो बिजली के फॉल्ट का काम देखते हैं बिजली विभाग के अधिकारियों कि लापरवाही कि वजह से FRC टीम मे 3 सदस्य कि काम कर रहे है जबकि 15 सदस्य का बिजली विभाग से पेमेंट उठाया जा रहा है.
जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों कि मिलीभगत व भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है सादड़ी का आम जन 2 माह से बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करते है तो संतोष पूर्वक जबाव नही मिलता है. जिससे आम जन मे रोष है। मंत्री ने आश्वासन देकर कंहा व फ़ोन लगाकर अधिकारियों को जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया व इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव साहब ने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये व जल्द कार्यकर्ताओं की समस्या के समाधान की बात कही इस दौरान प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागोरी, मनोनीत पार्षद शंकर देवड़ा, शंंकर बावरी आदि मौजूद थे.