परिवार न परिवार को जीना किया हराम, कहीं नहीं मिल रहा न्याय

- प्रयागराज
जनपद के यमुनानगर थाना कौंधियारा के भोलानाथ का पूरा सेमरी का बताया जा रहा है कि कमलेश पाण्डे/ भोलानाथ पाण्डे संगीता पाण्डे पति लवकुश पाण्डे जिनका अपने परिवार से वषों से विवाद चला आ रहा है.
उन्होंने बताया कि राहुल पाण्डे/ प्रमोद पाण्डे, गजेन्द्र पाण्डे/ बद्री पाण्डे, राधा पाण्डे पति प्रमोद पाण्डे द्वारा हम लोगों उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छः महीने पहले इन विपक्षियों ने हमारे घर पर हमला कर हमारी धर्मपत्नी संगीत पाण्डे, पिता कमलेश पाण्डे, माता सावित्री पाण्डे को मारा पीटा गया। कमलेश पाण्डे ने बताया कि हम लोग सूरत में रहकर काम धंधा कर परिवार का गुजर बसर करते हैं हमारे घर पर हमारी धर्मपत्नी माता पिता पूरा परिवार रहता है जो इन दिनों विपक्षी राहुल पाण्डे, गजेन्द्र पाण्डे, राधा पाण्डे ने हमारे परिवार को जीना हराम कर दिया है।
इन लोगों के भय से हमने अपने लड़के को अपने साथ सूरत ले आए लड़कियों को घर से हटा दिया गया है। पूरे परिवार को कहां ले जाएं कुछ समझ नहीं आ रहा है घटना की जानकारी पुलिस चौकी प्रभारी जारी थाना कौंधियारा को दी गई एनसीआर दर्ज हो गई पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है जिससे उनके हौसले बुलंद हैं धमकी देते हैं कि तुम्हें जहां दौड़ना है दौड़ लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ेगा।
You are a very bright person!
You got a very fantastic website, Sword lily I observed it through yahoo.
Este site é realmente incrível. Sempre que consigo acessar eu encontro coisas boas Você também vai querer acessar o nosso site e descobrir detalhes! conteúdo único. Venha descobrir mais agora!