स्थानीय खबरNewsबड़ी खबर

गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा भजनों पर थिरक भक्त

कोठार

डीके देवासी
रिपोर्टर

डीके देवासी, रिपोर्टर - कोठार 

emailwebsitecall

कोठार नगर में गोगाजी महाराज मंदिर के 2 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का गुरुवार को भोपाजी गोवाभाई हीराभाई घोंगल गुजरात, भोपाजी बाबरभाई गोवाभाई घोंगल गुजरात, भोपाजी भूराजी दानाजी मरुआ कोठार कलश यात्रा में साथ शुभारंभ हुआ गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा, भजनों पर थिरके भक्त

कोठार नगर में गोगा महाराज मंदिर के दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का सोमवार कलश यात्रा 30 मई को इसमें प्रथम दिन महिलाएं व बालिकाएं सिर पर कलश रखकर यात्रा में भारी लोग शामिल हुई कोठार गांव प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा नवीन गोगा महाराज मंदिर पहुंची कलश यात्रा में समाजजन सहित ग्राम वासियों ने भी भाग लिया न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी कोठार कि देवासी समाज पंच के तत्वावधान में गोगाजी महाराज मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है प्रथम दिन महिलाएं व बालिकाओं ने गाजे बाजे के साथ नगर में कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा सुबह 9 बजे से मंदिर प्रांगण से निकली गई।

  • देखे वीडियो

कलश यात्रा में एक हजार से अधिक संख्या में महिलाएं व बालिकाओं ने भाग लिया यात्रा के साथ पूरे गांव में जलती हुई जोत पूरे गांव में निकाल गई यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे कलश यात्रा में पुरुष, महिलाओं व बालिकाओं ने भक्तिगीत पर नृत्य किया गया। भक्त भक्ति भाव में लीन होकर श्वेत और पीला वस्त्र धारण कर हाथों में गोगा महाराज का ध्वज लिए बैंड-बाजे के साथ नाचते-झूमते और गोगा महाराज का जयकारा लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े

बारात उठाने जा रही बस आग से जलकर हुई राख, बड़ा हादसा टला

धन धन श्री गुरु अर्जन देव साहिब जी का प्रकाश पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button