Local News

कन्या भारती की बहनो ने सेवाबस्ती में सफाई कार्य कर स्वच्छता का सन्देश दिया

सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक सादडी द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र महेन्द्र नगर भील बस्ती में विद्या मन्दिर की कन्या भारती द्वारा संस्कार केन्द्र व माताजी मन्दिर परिसर में स्वच्छता, साज -सज़्जा करके बस्ती में घरों पर जाकर सम्पर्क किया व सामाजिक, आर्थिक़,रहन सहऩ, खानपान और पढाई के बारे में बस्ती के परिवार जनो से बातचीत चर्चा कर बस्ती में स्वच्छता रखने की प्रेरणा दी.

कन्या भारती की बहिने जब बस्ती में पहुंची तो वहा की रहवासियों के संघर्षमय और अभाव ग्रस्त जीवन को देखकर मन से उनके प्रति संवेदना जागी। आचार्य दीदी श्रीमती विद्या ने संस्कार केन्द्र के भैया बहिनों से शिक्षा और संस्कारवान जीवन के बारे सम्बोधित किया तो अरुणा दीदी ने अंग्रेजी में कुछ क्रियात्मक शिक्षण करवाया तथा दूसरे संस्कार केन्द्र महाराणा प्रताप संस्कार केन्द्र पर भी बस्ती में सम्पर्क किया तथा कन्या पूजन किया।
इससे पूर्व छात्र संसद के भैयाओ ने 21 अक्टूबर को इन संस्कार केन्द्रों पर जाकर बातचीत  की थी तथा भैया बहिऩों के अध्ययन करवाया और सामाजिक पारिवारिक स्थिति को समझा तथा ऐसे बन्धुओं के लिए सेवाकार्य कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का भाव जगा.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:36