NewsReligiousबड़ी खबरराजस्थान

रोपा से खाटू श्याम की बारहवी पैदल यात्रा रवाना हुई

जिला संवाददाता, मूलचन्द पेसवानी

रोंपा 

रोंपा से खाटू श्याम के जयकारों के साथ 101 पद यात्रियों का जत्था रविवार को खाटू श्याम के लिए रवाना हुआ।

जानकारी के अनुसार श्याम प्रेमी बालकृष्ण मालू ने बताया कि पंचायत मुख्यालय रोंपा से 10 दिवसीय पदयात्रा रविवार को रोपा बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ से प्रातः 7:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर में निशानों के पूजन व खाटू श्याम के जयकारों के साथ गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई फाल्गुन के महीने में श्याम नाम की मस्ती में डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए आतिशबाजी के साथ पुष्प बरसाते हुए यात्रा ने खाटू धाम के लिए प्रस्थान किया व जगह जगह ग्राम वासियो द्वारा बाबा की आरती करके यात्रियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया व अल्पाहार कराया गया।

जिसमें स्थानीय सरपंच सत्यनारायण धाकड़, मोंटू जी (अध्यक्ष) बंशी लाल सोनी, लाडूराम गुर्जर, सत्यनारायण प्रजापत, ओमप्रकाश लौहार, योगेश लौहार विनोद शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत, गणेश बहेडिया, अशोक शर्मा, परसराम जाट, ताराचंद बहेडिया, केदार जाट, राजकुमार जैन, सत्यनारायण समदानी, सूर्य प्रकाश मालू, दीपक शर्मा, भोपाल पारीक, प्रदीप जैन, रामकिशन सोनी, अभिषेक जैन, दिनेश सोनी, सुवा लाल जाट, विश्वामित्र, शिवराज जाट, पवन शर्मा, भागचंद जैन, बाहुबली जैन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे. प्रथम रात्री विश्राम सावर में होगा।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

6 Comments

  1. Only wanna remark on few general things, The website design is perfect, the content material is very fantastic. “War is much too serious a matter to be entrusted to the military.” by Georges Clemenceau.

  2. Oh my goodness! an amazing article dude. Thank you However I’m experiencing problem with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anybody getting an identical rss problem? Anybody who is aware of kindly respond. Thnkx

  3. Excellent website you have here but I was wanting to know if you knew of any discussion boards that cover the same topics discussed here? I’d really like to be a part of community where I can get suggestions from other experienced people that share the same interest. If you have any recommendations, please let me know. Bless you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button