Short Newsस्थानीय खबर

बाली उप जिला चिकित्सालय में सुविधा का अभाव मरीज हो रहे परेशान

बाली 

PHOOLA RAM GARG
REPORTER

फूला राम गर्ग, रिपोर्टर - पेरवा 

MAILCALLVISIT

कहने को तो बाली चिकित्सालय उप जिला चिकित्सालय है लेकिन मरीजों की सुविधा के लिए यह कुछ भी सुविधा नहीं है गर्मी अपने चरम पर है और अगर ऐसे में कोई मरीज बाली हॉस्पिटल चला जाए इमरजेंसी में तो वहा उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है.

2 बजे बाद वह इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं रहता सीनियर नर्सिंग स्टॉफ से जब बात की गई तो बोले डॉक्टर आएगा तब मरीज को देखा जायेगा तब तक वह मरीज उप जिला चिकित्सालय में वही स्ट्रेचर पर लेटा रहता है और उसके परिजन इधर से उधर भागते रहते है नर्सिंग स्टाफ उसकी नही सुनते, आधे घंटे बाद डॉक्टर आता है और बोलता है मरीज को पाली लेके जाओ ऐसे में जिला चिकित्सालय का क्या फायदा है. प्रशासन इस पर ध्यान दे.


यह भी पढ़े   शिव सेना हिंदुस्तान ने ज्ञापन सौप बाल वाहिनी चालको का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की मांग दोहराई

मददगार वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा 11 परिंडे लगाकर बेजुबान पक्षियों के लिए अभियान शुरू किया 


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button