- जयपुर
राजस्थान राज्य में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा अपनी माताजी के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ पौधारोपण कर हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास पर अपनी माताजी श्रीमती गोमती देवी के साथ बेल का पौधा लगा अभियान का श्रीगणेश किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ ही पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें।
माता एवं प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं
मातृशक्ति और प्रकृति के संवर्धन के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने “#एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान” का शुभारंभ किया था।
आज इसी अभियान के अंतर्गत मैंने अपनी पूज्य माता जी के… pic.twitter.com/UHteyNOTS7
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) June 23, 2024
उल्लेखनीय है कि गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था। उन्होंने नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाते हुए देशवासियों से आग्रह किया था कि वे सभी अपनी माताजी के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।
This really answered my problem, thank you!