प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हे चितेरों का हुआ अभिनंदन
- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सुविख्यात चित्रकार रामकुमार वैष्णव आना के सानिध्य में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में आयोजित प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नगर के नन्हे चितेरों का पारितोषिक व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम स्नेहलता गोस्वामी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात प्रभा वैष्णव का जीवन परिचय पढ़कर सुनाया । रामकुमार वैष्णव, राजेन्द्र कुमार वैष्णव, प्रियांगना, दिव्यांगना तथा नृत्यांगना वैष्णव के करकमलों से प्राथमिक वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों किंजल राव हैप्पी किड्स स्कूल, कृष्णा सोनी बालिका विद्यालय, सिद्धार्थ वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी उच्च प्राथमिक वर्ग में बालिका विद्यालय की सुमित्रा वैष्णव व परी सैन, अक्सर लर्नर्स एकेडमी के दर्शिल जांगिड़, माध्यमिक वर्ग में सनराइज पब्लिक स्कूल के जयदेव सिंह, विनायक पब्लिक स्कूल की चेतना वैष्णव व बालिका विद्यालय की रितिका त्रिपास को तथा उच्च माध्यमिक वर्ग में बालिका विद्यालय की गुनगुन सुथार, रंजन गर्ग व योगिता पारितोषिक , स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चित्रकला में रोजगार के अवसर व कारगिल विजय दिवस की जानकारी भी दी गई।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इससे पहले सरस्वती पालीवाल व कविता कंवर के निर्देशन में प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के 239विद्यार्थियों ने अपनी मनपसंद के चित्र बनाकर रंग भरे। सभी प्रतिभागियों को चित्रकार राजेन्द्र कुमार वैष्णव के सौजन्य से पेंसिल रबर, शार्पनर, रंग आदि उपलब्ध कराएं गए।इस अवसर पर राकेश वैष्णव सहित वैष्णव परिवार के सदस्य व मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि कारगिल विजय दिवस पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा प्रभा वैष्णव स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पहले इसके द्वारा रणवीर सिंह पारेख स्मृति व्याख्यानमाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया था।
excellent submit, very informative. I ponder why the opposite experts of this sector don’t realize this. You should continue your writing. I’m sure, you’ve a huge readers’ base already!
Some genuinely nice stuff on this internet site, I enjoy it.