Newsबड़ी खबर

मुंबई कांदिवली से लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वैश्य समाज का समर्थन

मुम्बई

Lalit Dave
National Correspondent

Lalit Dave, Reporter And National Correspondent - Mumbai Maharashtra

Call

कांदिवली तेरापंथ भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,महाराष्ट्र द्वारा संवाद कार्यक्रम “सनातन संस्कृति एवं भारत” कार्यक्रम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया.

मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डा० अनिल अग्रवाल तथा आईवीएफ महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल मेहता,महेश गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग,सुभाष अग्रवाल, दिनेश गुप्ता,श्याम धानुका रहे,कार्यक्रम में वैश्य समाज के महाराष्ट्र के सभी घटकों के अध्यक्ष, मंत्री एवं पधाधिकारी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ तथा गणेश वंदना से किया गया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक,माला,शाल व पटका से किया गया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा सभी वैश्य बंधुओ को एकजुट होकर चलना तथा इस वर्ष हो रहे लोकसभा चुनाव में वैश्य समाज के बंधुओ को अपना समर्थन प्रदान करना एवं मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर जोर दिया,तथा मुंबई, कांदिवली से ऊर्जावान लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के समर्थन पर सभी वैश्य बंधुओ ने कार्यक्रम में एकजुट होकर अपना समर्थन भी प्रदान किया,इस कार्यक्रम में मुंबई,महाराष्ट्र के भारी संख्या में वैश्य बंधु (महिला पुरुष) उपस्थित रहे।


आपको लुणिया टाइम्स की वेबसाइट कैसी लगी?

View Results

Loading ... Loading ...

Read Also   विद्या भारती की शिशु वाटिका मातृभाषा आधारित शिक्षा पद्धति : मालवीय


 

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. I believe this is one of the such a lot significant information for me. And i’m happy reading your article. However wanna statement on some basic things, The site style is wonderful, the articles is really excellent : D. Good task, cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button