राज्यविका मिशन और एसएचजी महिलाओं से लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने किया संवाद
Lok Sabha Speaker Birla interacted with Rajyaveka Mission and SHG women
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारी शक्ति संवाद व टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में की शिरकत
बूंदी जिले के केशोरायपाटन में शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नारी शक्ति संवाद व टिफिन वीथ दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में पहुंचकर राज्यविका मिशन व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों के साथ संवाद किया इस अवसर पर ओम बिरला ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के अनुभव सूने तथा देश के विकास में उनकी भागीदारी को लेकर चर्चा की है.
यह भी पढ़े हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में बाबा हरीराम साहब उदासीन का प्राकट्य उत्सव कल रविवार को
इस अवसर पर ओम बिरला ने टिफिन विद दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत केशव राय पाटन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत की गांव से आई 1000 से अधिक महिलाओं के साथ चर्चा की वह टिफिन भोजन किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही वहीं पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल पंचायत समिति प्रधान वीरेंद्र शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मालिक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल नागर वाइस चेयरमैन नगर पालिका श्रीमती रजवीनता गोचर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे केशोरायपाटन के बालाजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में बिगड़ते मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी को जरूरी बताया।