टुंडी न्यूजNews

आचार संहिता लागू होने से ठीक चार घंटे पूर्व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा आधा दर्जन योजनाओं का किया शिलान्यास

  • टुंडी


DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा कल मंगलवार को आचार संहिता लागू होने से करीब चार घंटा पहले आधा दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित करने में सफल रहे।


प्राप्त समाचार के अनुसार टुंडी की जनता के प्रति टुंडी विधायक इस क़दर चिंतित रहते हैं इसका जीता-जागता उदाहरण कल देखने को मिला जब अंतिम समय में करीब आधा दर्जन विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने में कामयाब रहे। विदित हो कि डी एम एफ टी फंड के तहत काशीटांड आदिवासी टोला से माजोदाडी़ अद्रा काली मंदिर होते हुए झगरू अमरपुर रोड़ तक सड़क निर्माण कार्य कुल लंबाई 2.60 किलोमीटर का शिलान्यास। जबकि जिला अनाबद्ध निधि से पूर्णाडीह कुबरीटांड मोड़ से चकामानपुर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास।

तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत डोमनपुर कोल्हर मुख्य पथ माधोजोरा मोड़ से माधोजोरा ग्राम तक पथ लंबाई कुल 1.55 किलोमीटर निर्माण कार्य का शिलान्यास। एवं जिला अनाबद्ध निधि के तहत लुकैया पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास जिसका कुल लंबाई 1.300 वहीं इसी प्रखंड के बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत खाखुडीह में धुमकडि़या भवन का शिलान्यास तथा मंछियारा पंचायत अंतर्गत ग्राम मधुपुर में मांझी/धुमकडिंया भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। बताते चलें कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने टुंडी विधानसभा क्षेत्र का ख्याल रखते हुए अंतिम समय में भी टुंडी की जनता को आधा दर्जन विकास कार्यों का सौगात देने में पूर्ण रूप से कामयाब रहे एवं एक अच्छे जनप्रतिनिधि होने का गर्व प्राप्त किया।

आज़ के इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो के गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो , वरिष्ठ झामुमो नेता मदन महतो, फुलचंद किस्कू विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की,बीस सूत्री सदस्य श्रावण टुडू,छोटू अंसारी, कदैंया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, संवेदक राजेन्द्र मोदी समेत बड़ी संख्या में झामुमो समर्थक उपस्थित थे।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. I’m really impressed with your writing talents as well as with
    the structure for your blog. Is this a paid subject
    matter or did you customize it yourself? Anyway keep up
    the nice quality writing, it’s uncommon to see a nice weblog like this one these days.
    Blaze AI!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:33