प्रथम बार देवली में मनाया मेजर दलपतसिंह शेखावत का 105 वा बलिदान दिवस-चौहान
देवली गांव में हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत सर्किल बनाने कि सरकार से मांग
देसुरी। नाडोल पाली मेगा हाईवे पर स्थित देवली गांव में शनिवार को रावणा राजपूत समाज के बेनर तले प्रथम बार देवली के मुख्य बस स्टेशन पर हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत का 105 वा बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पाली शहर अध्यक्ष उगम सिंह चौहान, मारवाड़ प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान बर,राष्ट्रीय चामुंडा सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह भाटी, समाजसेवी जगदीश सिंह सांखला,पूर्व युवा जिला अध्यक्ष जोधपुर देवेंद्र सिंह राठौड़, गोविंद सिंह चौहान,मदन सिंह चौहान मनोहर सिंह गौड़,चामुंडा सेना जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह चोटिला, राजेंद्र सिंह सिसोदिया,दिनेश सिंह चावड़ा,नवीन सिंह शेखावत,महेंद्र सिंह चौहान,किरण सिंह चौहान,विक्रम सिंह गुड़ा,कुंवरपाल सिंह मुंडारा के सानिध्य में भव्य समारोह आयोजित कर शेखावत साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष उगम सिंह चौहान ने देवली में हाइफा हीरो शहीद मेजर दलपतसिंह शेखावत सर्किल बनाने कि सरकार से मांग कि उन्होंने कहा कि यह शेखावत साहब का पैतृक गांव है यहां पर शेखावत साहब की मूर्ति एवं उनके नाम से सर्कल होना अनिवार्य है जहां उनके नाम से विदेश में पढ़ाया जाता है दिल्ली में त्रिमूर्ति भवन देखा जाएगा वहीं उनके पैतृक गांव में सरकार यह सर्कल बनाए। उन्होंने कहा की यह समस्त रावण राजपूत समाज की मांग है उन्होंने इस अवसर पर देवली गांव की जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों व्यक्तियों की साथ-साथ ग्रामीणों का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।