National NewsEducation & Career

शिक्षक घर घर जाकर कर रहे अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक

सादड़ी

प्रवेशोत्सव के पहले चरण में शिक्षक घर घर जाकर अनामांकित व ड्रापआउट विद्यार्थियों की जानकारी जुटा रहे हैं तथा अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण में राउप्रावि बावरियो का झूपा के शिक्षक श्रीराम शर्मा के निर्देशन में वार्ड नं 1,2,3 का , राजकीय संस्कृत उप्रा वि सेवटो का बेरा के शिक्षक सोम प्रधान शर्मा के नेतृत्व में, राप्रावि खुणी बावड़ी के शिक्षक सुरेंद्र सिंह, राप्रावि मीणों का अरट के शिक्षक लहरी राम मीणा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बास के शिक्षक राजकुमार मेघवाल के निर्देशन में , राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के शिक्षक मीठा लाल के नेतृत्व में वार्ड नं 25,26में, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं2के शिक्षक राजाराम चौधरी के निर्देशन में वार्ड नं 24,27,28में , राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कसना राम माली के निर्देशन में वार्ड नं 29में , राप्रावि मौखाजी बस्ती के शिक्षक गौतम चंद पालीवाल वार्ड नं 30में, राप्रावि भागी बावड़ी के शिक्षक ओमप्रकाश वर्मा वार्ड नं 31में तथा श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार वछेटा, रमेश सिंह राजपुरोहित, प्रकाश कुमार शिशोदिया, श्रीमती मनीषा सोलंकी, श्रीमती मधु गोस्वामी, सुशीला सोनी, महावीर प्रसाद दवे, कविता कंवर, मनीषा सोलंकी, सरस्वती पालीवाल, वीरमराम चौधरी व कन्हैयालाल भी स्नेहलता गोस्वामी व प्रकाश परमार के निर्देशन में विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जाकर अनामांकित व ड्रापआउट की जानकारी प्राप्त कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 05 11 at 14.38.13 1

प्रवेशोत्सव के तहत चल रहे इस सर्वे का माली ने आज जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिक्षकों को अभिलेख संधारण व डिजिटल प्रवेशोत्सव एप का उपयोग करने को कहा। उल्लेखनीय है कि 16मई तक प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण चलाया जाएगा जिसमें हाउस होल्ड सर्वे करने के साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


READ ALSO  नागरिकों को ग्रीन एनर्जी-क्लीन एनर्जी से जोड़ा, कोटा में अब 5064 परिवारों में डीपीएनजी कनेक्शन


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button