Short Newsखास खबर
धन-धन श्री गुरु अर्जनदेव जी का शहीदी पर्व मनाया
- फालना
धन-धन श्री गुरु अर्जनदेव जी के शहीद दिवस पर आज फालना शहर में सबील व्यवस्था कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर सिख समाज के युवा उधमी प्रीतपाल सिंह छाबड़ा ने बताया की अर्जनदेव जी सिक्खों के पाँचवें गुरु और सिख धर्म के पहले शहीद थे जिन्हें मुग़ल सम्राट जहांगीर के आदेश पर गरम तवे पर बिठा कर गुरुजी के सिर के ऊपर गम रेत डाली जिससे गुरुजी शहीद हो गए थे. आज के दिन उनको ठंडक प्रदान करने के लिए ठंडी सबीर का कार्यक्रम पूरे देश में किया जाता है. उनकी प्रमुख उपलब्धि में सिख धर्म ग्रंथ आदि ग्रंथ के पहले संस्करण का संकलन शामिल है. जिसे गुरु ग्रंथ साहिब के नाम से जाना जाता है. बाद में आदि ग्रंथ को हरमंदिर साहिब में रख दिया गया.
-
इस अवसर पर कम से कम 2000 लोगो ने सबील व्यवस्था का लाभ लिया
इस अवसर पर संदीप गुलेचा, देवेंद्र सीदावत, अमित मेहता, पारस सोमपुरा, लविश कुमावत, निलेश हरवानी, ललित मालवीय, सुमेर सिंह चानोद, हनुमान सिंह, महीपाल सिंह भाटी आदी लोग व्यवस्था में लगे हुए थे.
One Comment