Short Newsखास खबर

आदर्श विद्या मंदिर नोहर में मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित

नोहर स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में बुधवार को मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया.

मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रान्तीय परीक्षा प्रमुख पूनम चंद पालीवाल ने कहा कि परिवार में माँ सर्वशक्तिमान होती है वह जैसे चाहे अपनी संतान को बना सकती है। अतः माताएँ अपने बालकों को अच्छे संस्कार देवें व राष्ट्र भक्त नागरिक बनाएं।

  • कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सरोज न्योल प्राचार्य एनडीबी राजकीय महाविद्यालय नोहर ने परिवार में बालकों के संस्कार की आवश्यकता पर जोर दिया।
  • मुख्य अतिथि भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत ने कहा कि परिवार में भाषा एवम वेश भारतीय संस्कृति एवम परंपरा के अनुसार होना चाहिए।

कार्यक्रम में विद्या मंदिर के प्राचार्य रमेश पारीक ने विद्यालय का वृत्त प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला सचिव मदनलाल बिश्नोई, प्रबंध समिति अध्यक्ष विनोद चाचान, व्यवस्थापक कैलाश पंडा, मनीष चाचान, वैद्य नरेश सांखी, श्रीमति मीनू पारीक, उमाकांत पंडा,रमेश जोशी,नरेन्द्र सांखी, बसंत तोषनीवाल,राजू सरावगी एवम अन्य गणमान्यजन माता बहिन एवम बालक उपस्थित थे। कार्यक्रम विद्या मंदिर के आचार्यों के परिश्रम से सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति की उपस्तिथ रही। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button