मीडिया प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण आयोजित, आचार संहिता के दौरान ध्यान रखने योग्य निर्देशों का दिया प्रशिक्षण
Media cell training organized
पाली । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार शुक्रवार को एकीकृत नियंत्रण कक्ष में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया प्रकोष्ठ टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण सहायक प्रभारी बृजपालसिंह ने मीडिया प्रकोष्ठ के कार्याे एवं सोशल मीडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पेड न्यूज से संबंधित कार्यवाही, एमसीएमसी प्रकोष्ठ के कार्य एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए पेड न्यूज की कार्यवाही, नोटिस देने, व्यय को अधिकृत दरों पर खर्चे में शामिल करने, विभिन्न प्रकार के प्रारूप में जानकारी लेने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
सहायक प्रभारी अधिकारी, मीडिया प्रकोष्ठ एवं सहायक निदेशक व जनसम्पर्क अधिकारी सौरभ सिंगारिया ने मीडिया प्रकोष्ठ के कार्य इलेक्ट्रोनिक्स एवं प्रिंट मीडिया पर निगरानी, होर्डिंग्स, सोशल मीडिया प्रचार के बारे में प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के अंत में विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में की जाने वाली विभागीय कार्यवाही एवं अग्रिम तैयारियों की जानकारी भिजवाने के साथ-साथ निर्धारित प्रारूपों में वांछित सूचनाऐं नियत समय पर प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गए। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के मनोज काक, सुनीलदत त्रिवेदी, विक्रमसिंह परिहार, नंदलाल शर्मा, धीरजप्रकाश, राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, अजयपाल सिंह, प्रकाश जोशी, भगतसिंह, श्रीमती वंदना, शुभम गांग, नरपतसिंह, हेमंत कुमावत, अनिल ओझा, कपिलशर्मा आदि मौजूद रहे।
F*ckin¦ amazing things here. I¦m very glad to peer your article. Thanks a lot and i’m taking a look ahead to contact you. Will you kindly drop me a e-mail?