Breaking Newsबड़ी खबर

जल्द ही मीरा -भायंदर में शुरू होगी मेट्रो, उत्तन तक मेट्रो बढ़ाने की मंजूरी, विधायक गीता जैन ने दी जानकारी

रिपोर्ट – जेठमल राठौड़, बाली/मुंबई 

मुंबई मीरा- भायंदर की विधायक गीता जैन ने कहा कि अगले 6 से 8 महीने में शहर में मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाएगी। मेट्रो ट्रेन भायंदर पश्चिम से उत्तन तक बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है। मेट्रो ट्रेन शुरू होने से पूरे मीरा भयंदर क्षेत्र में आवागमन में आसानी होगी।

विधायक गीता जैन ( MLA GEETA JAIN )

विधायक गीता जैन भारत मचेंट्स चेंबर की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि मीरा- भायंदर में एक 136 करोड़ की लागत एक केंन्सर अस्पताल स्थापित करने की सरकार से मंजूरी मिल चुकी हैं। यह टाटा अस्पताल के बाद दूसरा बड़ा अस्पताल होगा। दहीसर- मीरा रोड़ लिंक रोड़ काम प्रारंभ हो चुका हैं। जिससे काफी समय बचेगा। एवं लोगों को टोल नाके भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मीरा -भायंदर के लोग बडी़ संख्या में व्यापार के लिए कालवादेवी आते उन्हें यहाँ आकर ऐसा लगा जैसे वे मीरा- भायंदर के लोगों के बीच में ही हैं।

उन्होंने कहा कि कोस्टल रोड़ को मीरा- भायंदर तक बढाने की मंजूरी मिल चुकी हैं। जिससे दक्षिण मुबंई तक का सफर आराम दायक हो जाएगा। स्थानीय निवासियों के लिए क लस्टर टेवलपमेंट की मीरा- भायंदर नगर पालिका व सरकार की अनुमति मिल चुकी हैं। जिससेे हजारों निवासियों की जिंदगी बदल जाएगी इससे पहले चेंबर अध्यक्ष नरेन्द्र पौद्दार ने अपने स्वागत भाषण में मांग की कि मीरा- भायंदर से कालबादेवी व भिवंडी काफी बड़ी संख्या के कपड़ा व्यापारी आते हैं। इसलिए अधिक लोकल ट्रेन तथा अधिक एसी लोकल चलाई जाए। जिससे मुबंई आने कले व्यापारियों व नोकरी पेशा नागरिकों आराम हो क्योंकि बंदर को मुंबई का उपनगर ही माना जाता हैं। इस पर विधायक गीता जैन ने अशवासन दिया कि वे यहाँ मुद्दा रेल मंत्री के समक्ष उठाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी जिदंगी एक मात्र लक्ष्य मीरा भयंदर को मुबंई का बेहतरीन उपनगर बनाना हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज जालान, मानद सचिव अजय सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विष्णु केडिया, दृष्टि राजीव सिंगल, विजय लोहिया, योगेन्द्र रामपुरिया, श्री प्रकाश केविया, दीपक बुबना संहित बड़ी संख्या में कपडा व्यापारियों ने अपने- अपने सुझाव रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button