politicsNewsस्थानीय खबर

लोकसभा आम चुनाव 2024 आदर्श आचार सहिंता प्रभावी, जिला निर्वाचन अधिकारी पाली ने ली तैयारियों संबंधी बैठक

स्वतन्त्र, निर्भीक, निष्पक्ष चुनाव के लिए कार्यो का सम्पादन जिम्मेदारी से पूरा करें,लापरवाही की गुंजाइश नही - जिला निर्वाचन अधिकारी मंत्री

पाली , फूलचन्द सोलंकी, सुमेरपुर संवाददाता

जिला निर्वाचन अधिकारी एल एना मंत्री ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा होने पर जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

इसी क्रम में आमचुनाव 24 के मध्यनजर आज रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कलेक्टर कार्यालय के वी सी रूम में जिले के सभी जिला स्तरीय व उपखण्डों के आला अधिकारियों की तैयारियो की वी सी और बैठक ली ।बैठक में उन्होंने आदर्श आचार सहिंता की पालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन अनुवीक्षण ,मतदान केंद्रों की व्यवस्था, होम वोटिंग प्रक्रिया के बारे में आदर्श आचार सहिंता की पालना में किये जाने वाले विभिन्न कार्यो 24 घंटे ,48 घण्टे ,72 घंटे में किये जाने आचार सहिंता संबंधी कार्य के बारे में निर्देश दिए। साथ ही एमसीएमसी प्रकोष्ठ के कार्यों के बारे में ,मतदाता जागरूकता स्वीप की गतिविधयों का आयोजन के बारे में एफएसटीसी ,वी एस टी ,सीजर की कारवाई बढ़ाने के बारे में निर्देश दिए । इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक , चुनाराम जाट ने कानून व्यवस्था व जिले में सवेदनशील बूथ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ,चुनाराम जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर, डॉ राजेश गोयल , अतिरिक्त कलेक्टर ,सीलिंग भवानी सिंह , सीईओ ,नंदकिशोर राजोरा, सहित सभी जिला स्तरीय, व उपखण्डो से वीसी के माध्यम से प्रशासन में पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एल एन मंत्री ने आज जिला कलेक्टर कार्यलय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में आचार संहिता प्रभावी होने के बाद जिले में होने वाले चुनाव कार्यक्रम, मतदाता की संख्या, आदर्श आचार सहिंता, मतदान केंद्रों, आदि के बारे में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू हुए व उन्हें चुनाव संबंधी जानकारिया साझा की।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त कलेक्टर सीलिंग भवानी सिंह, सीईओ नंदकिशोर राजोरा, सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button