सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान पहल के तहत बालिकाओं ने जाना गुड़ टच बैड टच
प्रधानाचार्य व शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि सर्वप्रथम प्रशिक्षक रमेश कुमार वछेटा ने उपस्थित स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को गुड़ टच बैड टच की चार्ट के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी तथा बैड टच करने पर करणीय बातें बताई। सुशीला सोनी व कविता कंवर ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी। संस्था प्रधान माली ने सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान पहल की जानकारी दी।
प्रकाश कुमार शिशोदिया ने चाइल्ड लाइन पर प्रकाश डाला।
बालिकाओं ने इस प्रशिक्षण को अपने लिए उपयोगी बताया तथा कहा कि इससे वे सुरक्षित रह सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान कन्हैयालाल व वीरम राम चौधरी के निर्देशन में बालिकाओं को गुड टच बैड टच पर आधारित शोर्ट फिल्म कंप्यूटर स्क्रीन पर बताई। नन्हे विद्यार्थी फिल्म देखकर प्रसन्नचित्त दिखे।इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद,मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, मनीषा सोलंकी, गजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ व कुक कम हेल्पर उपस्थित रहे। माली ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में राजबाला राठौड़, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास में गायत्री शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा में लकमा राम परिहार, राजकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय नं2मे दशरथदान सांदू, राप्रावि खूणी बावड़ी में सुरेन्द्र सिंह , राप्रावि मौखाजी बस्ती में गौतम चंद पालीवाल, राप्रावि मीणो का अरट में भगवान सिंह मीणा व राप्रावि भागी बावड़ी में रविंद्र चौधरी ने गुड़ टच बैड टच प्रशिक्षण दिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1से 8 के विद्यार्थियों को पहल के तहत जिला स्तर पर प्रशिक्षित दक्ष प्रशिक्षकों ने विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण दिया। तथा शालादर्पण पर आनलाइन प्रविष्टी करवाईं गई।यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।