गिरी ग्राम
झुंठा ब्यावर – गिरी ग्राम मे लोहारो का बाड़िया मे काफ़ी दिनों से एक नंदी महाराज पर किसी अज्ञात वक्ती द्वारा पिछला पैर पर कुल्हाड़ी से वार किया हुआ था.
उसको चलने फिरने मे दिक्क़त आ रही थी, तो उसकी सुचना स्थानीय गोभक्त कचरुराम माली गिरी (ग्राम सचिव कामधेनु सेना) ने जीवहितार्थ क्षेत्र मे सक्रिय भूमिका निभा रहे कामधेनु सेना के ब्यावर जिला महासचिव त्रिलोक देवासी बूँटिवास को सुचना दी गयी तो, देवासी ने टीम मोके पर भेजकर उस नंदी महाराज की स्थिति को गभीरता से देखते हुए तुरंत मगरे क्षेत्र मे भामाशाह के सहयोग से चल रही सोल्जर्स गो सेवा समिति मगरा बेल्ट एम्बुलेंस को भेजा जिसे उसको नजदीकी चिकित्सालय लेकर चले गए!
इस मोके पर मौजूद गौभक्त :- कचरू राम माली गिरी (ग्राम सचिव कामधेनु सेना), सुरेश आचार्य, कैलाश आचार्य, प्रमोद आचार्य, इंद्र आचार्य, मुकेश, हीरालाल आचार्य, नरेश आचार्य, हंसराज आचार्य आदि मौजूद थे.
Loading ...
यह भी पढ़े
- रोड़वेज की 306वीं बोर्ड बैठक में वर्ष 2022-23 के अंकेक्षित वार्षिक लेखो का हुआ अनुमोदन गत सभा में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के साथ,
- सीनियर ऑफिसर मीटिंग— सभी अधिकारी कर्मयोगी की भावना से मिलकर कार्य करें – मुख्य सचिव
- महिला के हत्यारो को गिरफ्तार करने को लेकर ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी
- राज्यपाल ने रेड क्रॉस जिला इकाई के पदाधिकारियो से संवाद किया – राजस्थान की टॉप ब्रेकिंग न्यूज़ मंगलवार 30-04-2024
- रूस में सूरजमुखी प्रसंस्करण क्षमता में 1.5 मिलियन टन की वृद्धि के पूर्वानुमान और मई महीने में भी निर्यात शुल्क शून्य पर जारी रखने से घरेलू बाजारों में गिर सकती है कीमतें
There is apparently a lot to identify about this. I assume you made various good points in features also.