Local NewsNational News

पाली जिले की नेटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गंगापुर सिटी रवाना

स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पाली जिले की 17व 19वर्षीय छात्रा नेटबॉल टीम प्रशिक्षक सरस्वती पालीवाल, राजेंद्र कुमार व दल प्रभारी संतोष वैष्णव के नेतृत्व में गंगापुर सिटी के लिए रवाना हो गई जहां 3अक्टूबर से राज्यस्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि पाली जिले की 19वर्षीय छात्रा टीम में स्थानीय विद्यालय की सोनिया चौधरी, रिंकू कुमारी, शांति कुमारी,काजल, गुड़ा जाटान की कन्या कुमारी, गंगा कुमारी,रविना प्रजापत, चाटेलाव की प्रमिला, पूजा देवासी,सेणा की निर्मल राणावत, घाणेराव की आस्था कंवर व सालरिया की मधुबाला गेहलोत सम्मिलित हैं तो 17वर्षीय छात्रा टीम में स्थानीय विद्यालय की रेखा कुमारी, कविता कुमारी,गौरी कुमारी, विनीता, दिव्या सैन, गुड़ा जाटान की शोभा कुमारी,प्राजक्ति माधव, बीजापुर की डिंपल कुमारी, प्रिंसेस हिंद कुमारी, आजाद कंवर, लालराई की मनीषा गेहलोत, गीतिका कुंवर राठौड़ पाली जिले का प्रतिनिधित्व कर रही है।

टीम रवाना होने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनो ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि 67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में हुआ था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 3अक्टूबर से 8अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा पुर सिटी में होगी।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Hey there I am so happy I found your weblog, I really found you by accident, while I was searching on Google for something else, Regardless I am here now and would just like to say many thanks for a remarkable post and a all round entertaining blog (I also love the theme/design), I don’t have time to look over it all at the minute but I have saved it and also added in your RSS feeds, so when I have time I will be back to read a great deal more, Please do keep up the awesome work.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:41