शाहपुरा न्यूजNational News

जब तक मैं जिंदा हूं ओर विधायक पद पर हूं शाहपुरा से जिले का स्टेटस कोई नहीं छीन सकता – विधायक बैरवा

शाहपुर जिले का स्टेटस छीना तो होगा बड़ा जन आंदोलन - गुर्जर

  • शाहपुरा 


शाहपुरा जिले को हटाने की खबरों के साथ ही जिले की राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बयान देते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है शाहपुरा जिले के साथ सरकार ने छेड़-छाड़ की तो बड़ा जन आंदोलन होगा। वहीं दूसरी ओर विधायक लालाराम बैरवा से दूरभाष पर मेरे साथ हुई वार्ता में विधायक ने कहा की मेरे रहते शाहपुरा जिले का स्टेटस शाहपुरा से कोई नहीं छीन सकता।


कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि यदि सरकार शाहपुरा से जिले का दर्जा छिना जाता हैं तो शाहपुरा जिले की कांग्रेस पार्टी एवं जनता इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी और शाहपुरा की जनता का ऐसा उग्र प्रदर्शन, आन्दोलन, बहिष्कार, बाजार बन्द, चक्का जाम जो अनिश्चितकालीन हो सकता है, ऐसा सबकुछ शाहपुरा जिले की जनता करेगी जिसे आज तक किसी ने नहीं देखा होगा। इसके उपरान्त भी शाहपुरा से जिले का दर्जा छीना जाता है तो इसका परिणाम भाजपा सरकार को वर्षों तक झेलना होगा।

गौरतलब है कि 17 जून को नये बने जिलों की संख्या में कमी की जाने वाली खबर खबर पढ़कर जनता को जिले का दर्जा हटने का डर सताने लगा। देश आजाद होने के समय से ही शाहपुरा (भीलवाड़ा) को जिला बनाने की मांग उत्पन्न होती रही थी। गोरतलब है कि राजस्थान की एक रियासत होने के कारण शाहपुरा को कुछ समय के लिए जिला बनाया भी गया था, परन्तु किन्हीं कारण वश शाहपुरा जिला नहीं बन सका।

वर्षों बाद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मांग पर कांग्रेस की गहलोत सरकार ने शाहपुरा को जिले की सौगात दी थी। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने कहा कि अभी हाल ही में शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने भी जिले को यथावत रखने को लेकर मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे पुर्व में भी विधायक लालाराम बैरवा द्वारा शाहपुरा बचाओ संघर्ष समिति की तहत आंदोलन किया था साथ ही जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन किया था। इस सन्दर्भ में विधायक लालाराम बैरवा शाहपुरा आ कर पत्रकारों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। भाजपा युवा नेता चेतन वैष्णव ने शाहपुरा जिले की जनता से कहा की जिले के हटने सम्बंधित किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दे शाहपुरा जिले का स्टेटस किसी भी स्थिति में नहीं हटने देंगे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
04:59