Short News
नोबल को आईएसओ सर्टिफिकेट हुआ प्राप्त

- फालना
भारत की अग्रणी आईएसओ सर्टिफिकेशन कंपनी “इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (आइसीएस) के द्वारा नोबल स्कूल फालना को आईएसओ 9001:2015 संस्था द्वारा दी गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं के आधार पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

इस अवसर पर संस्था को प्राप्त सर्टिफ़िकेट को स्कूल की संरक्षिका एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में विमोचित किया गया, इस अवसर पर फालना उद्योग मंडल के डायरेक्टर राम किशोर गोयल ने संबोधित करते हुए नोबल स्कूल को बधाई संदेश प्रेषित करते हुए विश्वास जताया की भविष्य में भी नोबल स्कूल गोड़वाड़ में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करेगा.
इस अवसर पर नोबल स्कूल की संरक्षिका सुधा वर्मा, प्रधानाचार्य करूणा गुर्जर, डायरेक्टर डॉ अनंत सिंह उद्योग मंडल के अध्यक्ष बहादूर सिंह खालसा डायरेक्टर रामकिशोर गोयल, नरेंद्र सुथार, रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारी अमित मेहता, मोहित मेहता,अशोक भाटी आर्य मीहिर,महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह अभ्युदय सिंह, लीला गुर्जर आदि लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.















