लोकसभा चुनाव 2024Newsभीलवाड़ा न्यूज

जागरूकता को लेकर मतदान करने की दिलाई शपथ

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय भीलवाड़ा में मजबूत लोकतंत्र के लिए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय के छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापिकाओं को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई।

संस्था के प्राचार्य श्री कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि संस्था में प्रशिक्षण ले रहे सभी विद्यार्थियो को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में संस्था के उपाध्यक्ष संत श्री मयाराम जी ने अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ दिलवाई गई। जिससे कि मजबूत लोकतंत्र की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग मिल सके। शपथ ग्रहण में संस्था के सचिव श्री ईश्वर आसनानी, प्राचार्य श्री कैलाश तिवारी, श्रीमती पल्लवी जी, श्री मोहनलाल शर्मा, शिमला मैडम , शालिनी मैडम, निशी मैडम एवं अनुराधा मैडम, कैलाश मैडम, शमा मैडम, सोडाणी जी एवं श्री खंडेलवाल जी आदि स्टाफ के मेंबर्स उपस्थित रहे।


यह भी पढ़े 


 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button