एक शाम राजा बलि के नाम विशाल भजन संध्या में संतों का हुआ समागम, महाप्रसादी का हुआ आयोजन
One evening, a huge gathering of saints took place in the name of King Bali and Maha Prasad was organized.
सादड़ी| क्षत्रिय सरगरा समाज राजा बलि युवा ग्रुप बारली सादड़ी के तत्वाधान में एक शाम राजा बलि के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन संत अर्जुन दास महाराज बिलाड़ा, संत राजू गिरी महाराज, संत रामनाथ महाराज, संत मांगूनाथ महाराज, संत निर्मल नाथ महाराज, संत भैरुनाथ महाराज, संत शीतल नाथ महाराज सहित संत महात्माओं के सानिध्य में किया गया।
भजन संध्या में संतों को माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया गया। भजन संध्या में सादड़ी, राजपुरा, घाणेराव, देसूरी, नाडोल, मुंडारा, बाली, फालना, सुमेरपुर, शिवगंज सहित पाली, जालौर, सिरोही से भक्तों ने भाग लिया। मंदिर में फूल मालाएं चढ़ाकर मंगलकामनाएं की।
भजन संध्या में भजन कलाकार विमला राव ने गुरुजी आया पावणा….. बालाजी थारी जय हो…. अहिल्या राठौड ने राजा बलि रे दरबार में भक्तों का मेला…. मांगीलाल भाटी किशनपुरा ने सत री संगत में आओ थोरा भाग जगावों….. सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भौर तक श्रोतागण जमे रहे व राजा बलि के जयकारे लगाए। भजन संध्या में विभिन्न प्रकार की चढ़ावे की बोलियां बोली गई। जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान अतिथियों और भामाशाहों का स्वागत सम्मान किया गया।
दूसरे दिन राजा बलि मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर-दराज के भक्तों ने उपस्थित होकर के राजा बलि मंदिर की चौखट पर माता टेक खुशहाली की कामनाएं की। मेले में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसका भक्तों ने लाभ लिया। मंच संचालन सोहन प्रजापत ने किया। इस दौरान क्षत्रिय सरगरा समाज राजा बलि युवा ग्रुप के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे।
यह भी पढ़े श्री यादें ब्लड सेवा संस्थान के तत्वधान में रक्तदान शिविर आयोजित, 30 यूनिट हुआ रक्तदान
Wonderful blog! I found it while searching on Yahoo News. Do you have any tips on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Cheers