Short Newspoliticsस्थानीय खबर
भाजपा मंडल सादड़ी की द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान के तहत आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 रविवार को पालिकाध्यक्ष खुमी देवी बावरी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट के नेतृत्व में नगर पालिका मण्डल के साथ आजाद मैदान पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया।
इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि गणेशराम बावरी, अध्यक्ष गोविंद, युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका, नगरपालिका के पार्षद नारायण राव, घीसुलाल चौधरी, रमेश जाट, मनोहर सुथार, इब्राहिम खान, पन्नालाल, दिलीप मालवीय, थानाराम मीना एवं नगरपालिका मण्डल के कर्मचारी स्वच्छता अभियान के सहभागी रहे व श्रमदान किया।