Newsशाहपुरा न्यूज

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाज सेवा शिविर आयोजित

  • शाहपुरा

पीएमश्री वीर माता मानिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को समाज सेवा शिविर आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत कैलाश कोली, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर- संगरिया द्वारा छात्राओं को प्राथमिक उपचार की प्रायोगिक जानकारी दी गई तथा प्राथमिक उपचार किट के महत्व को समझाया गया।

शिविर प्रभारी ममता राजावत ने बताया कि वार्ता के पश्चात छात्राओं को सेटेलाइट अस्पताल- शाहपुरा विजिट के लिए ले जाया गया, जहां पीएमओ डॉ अशोक जैन द्वारा छात्राओं को विभिन्न एडमिट वार्ड की जानकारी दी गई।

IMG 20240523 WA0025 1

डॉ अशोक जैन, कैलाश कोली, प्रभारी शिक्षक ममता राजावत एवं दल प्रभारी किरण सोडा की उपस्थिति में वीर माता माणिक कंवर की ओर से छात्राओं द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों को केले वितरित किए गए। डॉ अमित गुप्ता द्वारा छात्राओं को लू से स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रभाव एवं लू से बचने के उपाय बताए गए। डाॅ श्रद्धा जैन द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म एवं शरीर में कैल्शियम व आयरन की कमी को कैसे पौष्टिक आहार द्वारा पूर्ति की जा सकती है- की जानकारी दी गई तथा विद्यालय में आयरन टैबलेट्स का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

IMG 20240523 WA0024 1

पीएमओ डॉ अशोक जैन के सहयोग से एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कैलाश कोली के नेतृत्व में छात्राओं ने अस्पताल में पर्ची बनाने से लेकर विभिन्न प्रभागों जैसे एक्स-रे कक्ष, ब्लड स्टोरेज यूनिट कक्ष, डॉट रूम, ब्लड-यूरिन जांच कक्ष, HIV कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, ECG कक्ष, OT, न्यूबॉर्न केयर यूनिट, प्रसूति वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस कक्ष, इंडोर एवं आउटडोर मरीजों हेतु दवाई वितरण कक्ष आदि का विजिट किया व कैलाश कोली द्वारा प्रत्येक कक्ष की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी गई।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button