Short News
रिक्शावालो की मनमानी दादागिरी से यात्री परेशान
- भायंदर
भायंदर पश्चिम में रिक्शा वालों की मनमानी से यात्री परेशान है. रिक्शा वालो की मनमानी इस कदर बढ़ गई की कोई भी रिक्शा वाला 60 फीट तक जाने वाले यात्रियों को नहीं बिठाते है. 60 फीट तक आने को कोई भी रिक्शा वाला तैयार नहीं होता है. सभी के मुहं से 90 फीट या मैक्सेज मॉल निकलता है. 60 फीट वालो बिठाने को तैयार ही नहीं होते आये दिन का यह परेशानी हो रही हैं। किसी यात्री के पास लगेज होता तो रिक्शा वाले यात्रियों को रिक्शा में बैठाने को तैयार ही नहीं होते है. प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान व कड़ी कार्यवाही करनी होगी।