नाणा नगर में आयोजित हुआ पाथेय कण पाठक सम्मेलन
Patheya Kan Reader Conference held in Nana Nagar
बाली उपखंड के अरावली की गोद में बसे नाणा नगर के श्री नाथजी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग के तत्वावधान में बेड़ा व नाणा उपतहसील संघ की रचना मे बेड़ा खण्ड के प्रचार प्रमुख मनीष राव ने बताया कि बेड़ा खंड प्रचार विभाग द्वारा पाथेय कण पाठको का सम्मेलन आज 14 जनवरी 2024 को हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग का पाथेय कण साप्ताहिक समाचार पत्र हैं।
सम्मेलन में आसपास के सभी गांव से पाथेय कण पाठक सम्मलेन में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बंधुओं ने भाग लिया। पाथेय कण पाठक सम्मेलन में मुख्य विचारक एवम शिक्षाविद व संघ के सह विभाग कार्यवाह अशोकपाल सिंह मीना ने पाथेय कण का सामाजिक जीवन और राष्ट्रीय जीवन में महत्व एवं बौद्धिक विकास के लिए संघ की पाथेय कण मासिक पुस्तक पढ़ने का आग्रह किया।
संघ के जिला प्रचार प्रमुख डॉक्टर सहदेव सिंह राणावत के द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग राष्ट्रीय हित में एवं समाज हित में करना एवं सोशल मीडिया को उपयोग में लेते समय सावधानियो के बारे में बताया गया.
यह भी पढ़े पाली जिला वैष्णव समाज चतु: सम्प्रदाय महामण्डल के चुनाव 17 जनवरी को
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक ठाकुर अजीत भानु सिंह राणावत ने की. बेड़ा खण्ड के खण्ड कार्यवाह नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के समापन में खंड प्रचार प्रमुख मनीष राव ने सभी पाठकों, पत्रकारों का आभार प्रकट किया।
Appreciate it for all your efforts that you have put in this. very interesting information.