लोकसभा चुनाव 2024National News

लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने शंकर ठक्कर

विश्व में सबसे तेज गति से डिजिटलाइज हो रहे भारत में मतदान भी अब ऑनलाइन होना चाहिए : शंकर ठक्कर

  • मुम्बई

कॉन्फडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने आज ठाणे के पांच पखड़ी स्थित सरस्वती स्कूल में अपने मतदान का हक बजाय।

मताधिकार का हक बजाना जरुरी है,यह हमारा मोलिक संविधानिकअधिकार है। लोकतांत्रिक प्रणाली में देश के हर नागरिक को यह अधिकार मिला हुआ है की वो अपनी पसंद के नेता का चुनाव कर सकता है। जब हमे संविधानिक दृष्टि से ऐसा अधिकार मिला है हुआ है तो फिर हमे अपने इस अधिकार का निश्चित तौर पर से इस्तेमाल करना चाहिए हमारा मत बहुत महत्वपूर्ण है। यह बात समझने की जरूरत है और दूसरे को भी समझने की जरूरत होती है। हमारा सौभाग्य है की हमे भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में रहते है। जहा हमे स्वतंत्र रूप से मताधिकार हासिल है। जिसको जो पसंद हो उसे उम्मीदवार को अपना मत दे लेकिन मतदान जरूर करना चाहिए।

कैट द्वारा चलाई जा रही मुहिम “सत प्रतिशत मतदान” के अंतर्गत सुबह से ही लोगों का और खासकर व्यापारियों का और उनके कर्मचारियों का मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए व्यापारी नेताओं को अपने संबंधित विभागों में से मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए जिसका असर मतदान केंद्रों पर भी देखने को मिला। आज मतदाताओं का और खासकर पहली बार मतदान करने आए युवा मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

शंकर ठक्कर ने आज मतदान केंद्रों पर किए निरीक्षण पर यह देखने को मिला की कई मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव था जिसमें खासकर चिलचिलाती गर्मी में पानी की व्यवस्था और जहां कतार लगी है वहां पर धूप से बचने के लिए ओसारा(शेड) की व्यवस्था नहीं की गई थी। दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी आवश्यक होती है क्योंकि 100 मीटर के दायरे में वाहन लेकर जाना प्रतिबंधित होता है। दूसरी तरफ कहीं पर ईवीएम मशीन में खामी के चलते ज्यादा समय तक रुकने के बाद लोग अपना मताधिकार का उपयोग किए बिना ही वापस जाते हुए दिखे तो कई मतदान केंद्रों पर बैठे अधिकारियों द्वारा काम करने मैं सुस्ती से लंबी कतारें लगी हुई दिखी जिस से भी कई लोग वापस चले जाते हैं। इन सबके लिए चुनाव आयोग द्वारा हमारा देश दुनिया में सबसे तेज गति से डिजिटाइज हो रहा है इसलिए ऑनलाइन मतदान का प्रयोग शुरू करना चाहिए जिससे भीषण गर्मी हो चाहे ज्यादा ठंड हो या तेज बारिश हो लोग घर बैठे अपना मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। और इसके बावजूद जो मतदाता अपने मत का उपयोग नहीं करता है ऐसे मतदाताओं से सरकार के द्वारा दिए जा रहे सभी लाभ छीन लेने चाहिए।


यह भी पढ़े तेरापंथ महिला मंडल का महाप्रज्ञ विहार में हुआ आयोजन


 

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

2 Comments

  1. Great job site admin! You have made it look so easy talking about that topic, providing your readers some vital information. I would love to see more helpful articles like this, so please keep posting! I also have great posts about Thai-Massage, check out my weblog at UY3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:07