कोठार गांव की गोशाला में भामाशाहों ने गायों को खिलाया हरा चारा रजगा की पाकी टेक्टर लेकर दिया
उपखण्ड कार्यालय बाली क्षेत्र कोठार गांव में भामाशाहों ने गायों को खिलाया गांव के गोशाला में गोवंश को हरा चारा एवं ग्राम पंचायत कोठार में बुधवार को भामाशाहों शिवगंज प्रकाश कुमार शोनी शिवम जेवल्स कोठार की तरफ से गायो के लिए रजगा की पाकीयो लिया सहयोग से दूसरे भामाशाह नाथूसिँह चौहान कोठार गांव में गोवंश को कोठार गोशाला में हरा चारा खिलाया .
इस दौरान नाथूसिंह, श्रवनसिंह, चौहान, डीके देवासी, युवा बच्चे प्रभु/ देवा देवासी सहित गांव के स्थानीय युवाओं ने सहयोग के माध्यम से कोठार गांव की गोशाला मे गायों को चारा डालने का बीड़ा कोठार के युवाओं ने उठाया है स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से चारा लाने के लिए ग्रुप बनाकर युवाओं ने मदद की अपील की इसके बाद भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए गायो के लिए रूपयों का सहयोग देते हुए युवाओं की इस पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है.
युवा ने बताया कि पशुओं के लिए ग्रुप के माध्यम से अपील की गई, इसके बाद लाखों की मदद आनी शुरू हो गई है और लगातार भामाशाहों का सहयोग जारी है इस मुहिम में व्यापारी, युवा, जनप्रतिनिधि व सरकारी कार्मिक बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है इसी प्रकार लोगों को गोसेवा की प्रेरणा दी है दूसरे लोगों को भी ऐसे मौकों पर गो सेवा के लिए प्रेरित किया इस मौके पर गोशाला गोवालिया उपस्थित रहे.
- वीडिओ देखे