बड़ी खबरNews

मतदान पूर्णतः शान्ति पूर्वक सम्पन्न, चप्पे चप्पे पर थी पुलिस और सीआरपीएफ के जवान

डीएम मकसूद आलम तथा एसपी स्वर्ण प्रभात ने आदर्श मतदान केंद्र पर किया अपने मताधिकार का प्रयोग, पुरुषों के बजाय महिलाओं में अत्यधिक उत्साह

  • गोपालगंज

ANA/Arvind Verma

लोक सभा चुनाव 2024 के रही गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। अहले सुबह से ही मतदाता अपने अपने मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध हो अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मोo मकसूद आलम तथा पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सदर प्रखंड के आदर्श बूथ/पिंक बूथ पर पंक्तिबद्ध हो अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपनी अंगुली दिखा कर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान करने की अपील भी किया।

ज़िला प्रशासन द्वारा पूर्व में किए गए लोगों को जागरुक करने को लेकर चलाए गए अभियान का अच्छा परिणाम निकला। मतदान करने के प्रति मतदाताओं की रुची बढ़ी। 25 मई 2024 को मतदान करने हेतु ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मोo मकसूद आलम ने तो “शुभ मतदान आमंत्रण पत्र” भी निर्गत किया था।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा मतदान पूर्णतः शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए मतदान केंद्रों के अलावा चप्पे चप्पे में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परिणामस्वरूप आम मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग भयमुक्त होकर कर रहे हैं। पुरूष की अपेक्षा महिलाओं में खास उत्साह दिख रहा है मतदान केंद्रों पर।

भ्रमणशील सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस लगातार मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी मोo मकसूद आलम तथा पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात हो रहे मतदान केंद्रों पर की रिपोर्ट पल पल की लेते एवं क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते हुए दिखे।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निदेशानुसार ज़िले के थानाध्यक्षों के नेतृत्व में थाना पुलिस फ़ोर्स और सीआरपीएफ टीम द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतू फ्लैग मार्च, एरिया डॉमिनेशन, बूथ भ्रमण, चिन्हित अभियुक्तों (शराब माफियाओं, संभावित गड़बड़ी फैलाने वालों) के विरुद्ध एवं शराब बरामदगी हेतु निरंतर छापेमारियाँ भी की गई थी।

सनद रहे, लोक सभा आम निर्वाचन 2024के रही छठे चरण के लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव शान्ति पूर्वक हो रहा है। मतदान केन्द्रों पर मतदताओं के लिए पेय जल की व्यवस्था की गई है। आदर्श मतदान केन्द्रों को सजावट से आकषर्क बनाया गया है।

Read More  कृष्ण गोपाल जांगिड बने पुलिस उपाधीक्षक, जांगिड समाज पाली ने जताया हर्ष

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोपालगंज 17 लोक सभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक (जनरल ऑब्जर्वर) श्रीमति तन्वी सुंदरियाल, आईएएस भी आर संहिता अनुपालन सहित निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की शिकायत आम मतदाता से लेकर कोसी भी प्रत्याशी द्वारा कराए जाने की मोनिटरिंग की जा रही है। प्रेक्षक ने मोबाईल नंबर भी जारी की को इस प्रकार है 9031054801 और लैंड लाईन नम्बर 06156 224526 है। दियारा क्षेत्र में घुड़ सवारों से निगरानी की जा रही है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button