NewsLocal News

प्रजापत समाज के मेला महोत्सव में सराहनीय सेवा देने पर पुलिस के जवानों का किया बहुमान

प्रजापति समाज आराध्य देवी श्रीयादें माता मंदिर वार्षिक मेला महोत्सव में दो दिन तक पुलिस जवानों द्वारा सराहनीय सेवाएं देने पर प्रजापति समाज युवा संगठन अध्यक्ष तथा जनप्रतिनधि रमेश प्रजापत के नेतृत्व में समाज युवाओं द्वारा पुलिस जवानों का बहुमान किया गया.

सादड़ी

आना, सादड़ी, मेवाड़िया, प्रजापत समाज चौताला द्वारा 21 व 22 फरवरी को श्रीयादें माता मंदिर सादड़ी कि वर्षगांठ पर मेले का आयोजन किया गया. मेले में सुरक्षा शांति व समुचित आवाजाही व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने में पुलिस के योगदान पर शुक्रवार को प्रजापत समाज वरिष्ठ जनों के सानिध्य में श्रीयादें प्रजापति युवा संगठन द्वारा सादड़ी थानाधिकारी बलदेव जाट, हैंडकास्टेबल मांगीलाल, हैंडकास्टेबल शैतान सिंह, हैंडकास्टेबल रामकेश, लक्ष्मणसिंह, अमरचंद, अरविंद, रमेश, नानचू, गेनाराम, कैलाश, सोनाराम, नरेश कुमार सहित कांस्टेबलों का साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया।

WhatsApp Image 2024 02 24 at 21.06.33
थानाधिकारी सहित पुलिस स्टॉफ का बहुमान करते प्रजापत समाज के लोग

इस दौरान युवा संगठन अध्यक्ष तथा जनप्रतिनिधि ( पार्षद ) रमेश प्रजापत, दिपाराम, प्रवीण एम, छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, सुरेश, गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम, प्रमोद, राम लाल, मदन, मालाराम, किशोर, सुरेश, राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद, गौरव, प्रवीण, शिवलाल, मदन, ताराचंद, मुलचंद, गोपाल, राकेश, किशोर, कमलेश, मनीष, अशोक, फुलचंद, बगदाराम, हरीश, प्रकाश, किशन, नगराज, विजु आदि मौजूद थे.


यह भी पढ़े    अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय टेनिस महासंघ टूर्नामेंट 19 से 23 फरवरी 2024 तक बड़ौदा में आयोजित हुई


फालना थानाधिकारी खिंची के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह

संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता – राजपुरोहित

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button