Short Newsखास खबरस्थानीय खबर

प्रजापत समाज की शरद पूर्णिमा तैयारियां जोरों पर, होगा गरबा महोत्सव

सादड़ी। श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं प्रजापति समाज के संयुक्त तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा गरबा महोत्सव प्रजापति समाज भवन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा प्रजापति समाज भवन में उक्त कार्यक्रम शाम 7:00 से 11:00 तक रहेगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत नन्ही बालिकाओं के लिए 
चम्मच दौड़ एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल 
चेयर खेल रखा हुआ है जिसमें 50 वर्ष से 
अधिक की महिलाएं भी भाग ले सकेगी।

श्री श्रीयादें देवी प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व संध्याकालीन आरती शाम 6:30 बजे श्री श्रीयादे मंदिर सादड़ी में भव्य महा आरती की जाएगी उसके पश्चात आगे के कार्यक्रम विधिवत होंगे।

कार्यक्रम के लिए श्री श्रीयादे प्रजापति नारी शक्ति मंडल एवं श्री श्रीयादेवी प्रजापति युवा संगठन के व्यवस्थापक प्रवीण एम, उपाध्यक्ष छगन लुणिया, सचिव नारायण प्रजापत, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा, सलाहकार मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, सुरेश लुणिया गोपाल लुणिया, मोहित लुणिया, दिनेश कवाड़िया, कैलाश मोरवाल, भेरूलाल, चेनाराम, मदन कपुकरा, प्रमोद, मुकेश, किशोर, प्रवीण सी कवाड़िया,सोहन, कपुरचंद, शिवलाल, किशन बौतोरिया, गौरव प्रजापत, ताराचंद, रामलाल, सुरेश इत्यादि कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button