राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने शिक्षा मंत्री के द्वारा स्कूलों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का किया विरोध
सुमेरपुर, 8 मई
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन जिला शाखा पाली ने एक बैठक आयोजित कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा दिए गए बयान के अनुसार राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में मोबाइल पूरी तरह से बंद किया जाएगा
इस बयान का विरोध प्रकट किया है। राधाकृष्णन शिक्षक संघ के पाली जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा एवम प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी के निर्देशानुसार इस वक्तव्य का जमकर विरोध किया है, क्योंकि इस तरह शिक्षकों की कार्यशाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है, जो निराधार एवं गलत है।
क्योंकि राजस्थान में निर्वाचन विभाग द्वारा शिक्षकों को बी एल ओ का गैर शैक्षणिक कार्य दे रखा है, साथ ही विभिन्न सर्वेक्षण के गैर शैक्षणिक कार्य भी करवाए जा रहे हैं, मिड डे मील, शाला दर्पण ,आरकेएसएमबीके ,विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं विभिन्न सूचनाओं प्रतिदिन ऑनलाइन ही मांगी जाती है ,सभी कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जिसमें परीक्षा ,उपस्थिति,,पाठ्यक्रम ,मीटिंग, ऑनलाइन कोर्सेज आदि की जानकारी मोबाइल के द्वारा ही दी जाती है। ऐसे में बिना मोबाइल उपयोग के शिक्षा विभाग की संपूर्ण कार्य एवं व्यवस्था डगमगाने लगेगी।
राधाकृष्णन शिक्षक संघ सदैव शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति हेतु मांग करता आया है। साथ ही विभिन्न कैडर के रिक्त पदों को भरने की भी मांग करता रहता है। जिला अध्यक्ष ने बताया की मोबाइल बच्चों की पढ़ाई में बाधा न होकर गैर शैक्षणिक कार्य एवं रिक्त पदों का होना मुख्य बाधा है। अतः राज्य सरकार इन मुख्य समस्याओं के अति शीघ्र हल करवाने एवं ऑनलाइन सभी कार्य बंद करवाने की मांग करता है ,ताकि शिक्षक ,शिक्षार्थी एवं शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्बाध रूप से पालन कर सके ।
इस अवसर पर महामंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय ,ब्लॉक अध्यक्ष कलाराम सोलंकी ,लक्ष्मण लाल मीणा, सुरेश कावड़िया ,प्रेम प्रकाश प्रजापत, चेलाराम, महेंद्र सिंह चावड़ा,महावीर प्रसाद दवे, सुरेश बोराणा हंसराम मीणा, छगन भारती, नरेंद्र कुमार ,ताराचंद, ललित कुमार, प्रवीण सोलंकी, महिपाल सिंह सांदू, राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की जिला संयोजिका माया मीणा,मधुलिका, स्नेहलता गोस्वामी, सुमन आदि शिक्षक गण उपस्थित थेl
One Comment