Rajasthan IAS, IPS और IFS प्रमोशन सूची जारी: नए साल पर अधिकारियों के लिए खुशखबरी

नया साल 2025 राजस्थान के प्रशासनिक, पुलिस और वन सेवा के अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। 28 IAS, 45 IPS और 29 IFS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। 6 बैचों के IAS अधिकारियों की वेतन शृंखला अपग्रेड की गई है। 1995 बैच के दो IAS अधिकारी प्रवीण गुप्ता और भास्कर आत्माराम सावंत को प्रमोट कर अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, 8 IAS अधिकारियों को उनके मौजूदा विभागों में ही प्रमोशन दिया गया है।
प्रमोशन पाने वाले IAS अधिकारी
मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी को अबोव सुपरटाइम वेतन श्रृंखला में प्रमोट किया गया है। कुमारपाल गौतम और विश्राम मीणा को सुपरटाइम वेतन शृंखला में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा और हरजीलाल अटल को चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है।
कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होने वालों में टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान, जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर और अर्तिका शुक्ला शामिल हैं।
वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में प्रमोट होने वालों में गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर और सालुखे गौरव रविन्द्र शामिल हैं।
प्रमोशन पाने वाले IPS अधिकारी
लता मनोज कुमार, उमेश चंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को महानिरीक्षक वेतन शृंखला से अतिरिक्त महानिदेशक वेतन शृंखला में प्रमोशन मिला है। डॉ. रवि, ममता राहुल, कैलाश चंद्र बिश्रोई, बारहट राहुल मनहर्दन, सत्येन्द्र कुमार और रणधीर सिंह को महानिरीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है।
उपमहानिरीक्षक वेतन शृंखला में प्रमोशन पाने वालों में आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकरदत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली और आलोक श्रीवास्तव शामिल हैं।
चयन वेतन शृंखला में राशी डोगरा डुडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरण कैंग, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, मारूती जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण टोगस को प्रमोशन मिला है।
वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में हर्षवर्धन अगरवाला, डॉ. अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर और दिंगत आनंद को प्रमोट किया गया है।
कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी. आदित्य, अभिषेक अंडासु और मनीष कुमार का प्रमोशन हुआ है।
भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों की सूची भी जारी
29 अधिकारियों को प्रमोशन देकर नए साल की सौगात दी गई है। इससे प्रशासनिक सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह प्रमोशन राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने में सहायक साबित होगा।
One Comment