बड़ी खबरशाहपुरा न्यूज

राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के चुनावों में अनिल व्यास अध्यक्ष एवं रामावतार सिंह जाखड़ महासचिव निर्विरोध निर्वाचित

  • शाहपुरा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के चुनाव जयपुर में संपन्न हुए।

इन चुनावों में अनिल व्यास को अध्यक्ष और रामावतार सिंह जाखड़ को महासचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। राज्य संघ के चुनावों का कार्यकाल 19 जुलाई 2024 को पूर्ण हो रहा था और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 के अनुसार, चुनाव कार्यकाल समाप्त होने के एक माह पूर्व करवाना आवश्यक होता है।

निर्वाचन अधिकारी सेवानिवृत आरएएस राधे श्याम ने वार्षिक साधारण सभा की बैठक में चुनाव परिणामों की घोषणा की। चूंकि सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार का नामांकन आया था, इसलिए किसी भी पद पर गुप्त मतदान की आवश्यकता नहीं हुई।

निर्वाचित पदाधिकारी- अनिल व्यास – अध्यक्ष, नमोहन जायसवाल – वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शशांक कौरानी – उपाध्यक्ष, मुकुल गुप्ता – उपाध्यक्ष, बजरंग लाल ताखड़ – उपाध्यक्ष, रामावतार सिंह जाखड़ – महासचिव, राम गोपाल कटारिया – संयुक्त सचिव, यश प्रताप सिंह – संयुक्त सचिव, महिपाल ग्रेवाल – संयुक्त सचिव, कुमारी सुरभि मिश्रा – संयुक्त सचिव, गौहर सूरी – कोषाध्यक्ष, उम्मेद सिंह – कार्यकारिणी सदस्य, नरेश शर्मा – कार्यकारिणी सदस्य, मनीषभान सिंह – कार्यकारिणी सदस्य, महेश पिम्पलकर – कार्यकारिणी सदस्य, उत्तम सैनी – कार्यकारिणी सदस्य, रामानन्द चैधरी – कार्यकारिणी सदस्य, दयाला राम जाट – कार्यकारिणी सदस्य, झूम्मर लाल – कार्यकारिणी सदस्य, ओम प्रकाश चैधरी – कार्यकारिणी सदस्य।

चुनाव प्रक्रिया और भागीदारी

चुनाव में 22 राज्य खेल संघों में से 18 खेल संघों ने अपने-अपने दो प्रतिनिधियों के नाम भेजे थे। इसमें तैराकी, तलवारबाजी, जूडो, ताईक्वानडो, कुश्ती, वॉलीबॉल, हैंडबाल, ट्राइथलॉन, राइफल शूटिंग, स्क्वैश रैकेट, नेटबॉल, टेबल टेनिस, कयाकिंग-कैनोइंग, भारोत्तोलन, साइक्लिंग, रोइंग, बिलियर्ड-स्नूकर और हॉकी शामिल थे। इसके अलावा, एसओएम से दो खिलाड़ी श्री बजरंग लाल ताखड़ और सुरभि मिश्रा तथा एथलीट कमीशन से ओम प्रकाश चैधरी और मालती चैहान को लिया गया, जिसके अनुसार कुल 40 मताधिकारी थे।

अन्य एजेंडे

वार्षिक साधारण सभा की बैठक में पिछले वर्ष की वार्षिक साधारण सभा और विशेष आम सभा की बैठकों के मिनट्स का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2023-2024 के अंकेक्षित लेखों और वर्ष 2024-2025 के पूर्वानुमानित बजट का अनुमोदन भी किया गया। 37वें नेशनल गेम्स, जो 23 अक्टूबर से 8 नवंबर 2023 तक गोवा में आयोजित किए गए थे, में राजस्थान के दल ने 14 स्वर्ण पदक सहित कुल 65 पदक जीते और ओवरऑल पदक तालिका में 13वां स्थान प्राप्त किया।

विशेष निर्णय

राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के खिलाफ कार्य करने वाले कुछ खेल संघों, जैसे एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, वूशू और कबड्डी (जो निलंबित है) को संघ की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि उनकी स्थायी मान्यता को क्यों न समाप्त कर दिया जाए।

समारंभ

वार्षिक साधारण सभा की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यगणों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। हाउस ने दलनायक श्री मनमोहन जायसवाल, उप दलनायक श्री यशप्रताप सिंह और श्री मनीषभान सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए तालियाँ बजाकर स्वागत व अभिनंदन किया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button