नौतपा की गर्मी से राहत के लिए भीलवाड़ा वासियों को कल पिलाई जाएगी छाछ
- भीलवाड़ा
जेठ माह में नौतपा की प्रचण्ड गर्मी से त्रस्त भीलवाड़ावासियों को शीतलता प्रदान करने की भावना से 1 जून शनिवार को गोलप्याउ के पास स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर की ओर से मंदिर परिसर के बाहर निःशुल्क शीतल छाछ का वितरण किया जाएगा।
मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से उनके सानिध्य में हनुमानजी महाराज के भक्तों के सहयोग से सुबह 9 बजे से छाछ का वितरण होगा। श्री रामकथा सेवा समिति के अध्यक्ष गजानन्द बजाज ने बताया कि छाछ वितरण के लिए सरस डेयरी से पांच हजार लीटर छाछ का टेंकर पहुचेंगा। दस हजार से अधिक लोगों को शीतल छाछ पिलाई जाएगी। हजारों भक्तों को छाछ पिलाने के लिए जरूरी सभी तैयारियां कर ली गई है।
मंदिर ट्रस्ट के महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल बंसल, श्री राम कथा सेवा समिति के पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, मुकेश मनिहारी, योगेश माहेश्वरी, प्रवीण माहेश्वरी, विमल डागा, पिंकेश पुरी, रेखा परिहार, विक्रम सोनी, राजेश कुदाल, कन्हैयालाल शर्मा, भानुप्रताप, अभिषेक शर्मा आदि शीतल छाछ पिलाने की इस पहल को सफल बनाने में जुटे हुए है। गौरतलब है कि श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महन्त बाबूगिरीजी महाराज की प्रेरणा से सेवा कार्यो में सदा अग्रणी रहा है। हनुमान जयंति, जन्माष्टमी व अन्नकूट जैसे अवसरों पर भव्य विशाल आयोजनों के साथ प्रत्येक मंगलवार को निर्धन वर्ग के लोगों को निःशुल्क भोजन प्रसाद भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
It?¦s really a cool and helpful piece of info. I am glad that you just shared this useful info with us. Please keep us up to date like this. Thanks for sharing.