बड़ी खबरखास खबरस्थानीय खबर
सादड़ी संकुल स्तरीय शिशु वाटिका शारीरिक खेल-कूद प्रतियोगिता नाडोल में सम्पन
विद्या भारती द्वारा संचालित सादड़ी संकुल स्तरीय शिशु वाटिका शारीरिक खेल-कूद प्रतियोगिता (कक्षा – अरुण से द्वितीया) का आयोजन दिनांक 22/10/2023 रविवार को आशापुरा आदर्श विद्यामंदिर, नाडोल में संपन्न हुई।
इस खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल 8 विद्या मंदिरों के कुल 186 भैया/बहिनों ने भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शारदा, ॐ और भारत माता के दीप प्रज्ज्वलित कर जिला सचिव श्री सुरेश कुमार मालवीय, श्री प्रकाश मेवाड़ा, श्री सुरेश सोनी, सादड़ी संकुल प्रमुख मनोहर लाल सोलंकी, श्री मुनेश द्वारा किया गया।
- इस प्रतियोगिता में अनेक प्रकार की प्रतियोगिता हुई जिसमें , 50 मीटर और 60 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, मेंढक दौड़, रस्सा-कस्सी, गुब्बारा युद्ध आदि।
इस प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से द्वितीया के छोटे-छोटे भैया-बहिनो ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता के संयोजक प्रताप सिंह सोलंकी ने अतिथि परिचय और स्वागत भी कराया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नरेंद्र सिंह(माडपुर) भी उपस्थित रहे। सादड़ी संकुल के सभी विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य शेर सिंह, पुखराज चौधरी, उम्मेद दास, जोगेंद्र सिंह, श्रीमती उमा गौड, मुकेश कुमार, प्रद्युमन सिंह आढा ने इस प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता के समापन सत्र में प्रकाश मेवाड़ा की तरफ से जितने भी भैया/बहिन ने प्रतियोगिता में भाग लिया, उन सभी के लिए पुरस्कार की व्यवस्था की गई।
अंत में शांति मंत्र के साथ इस प्रतियोगिता का समापन हुआ।