संचिना ने चित्रकार राठौड सहित प्रतिभाओं का किया सम्मान
ख्यातनाम चित्रकार एवं वीकेवी स्कूल हुरड़ा के लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ सहित अन्य का सम्मान किया गया। संचिना कला संस्थान की ओर से कला क्षेत्र के विकास में कलाकारों की भूमिका विषय पर संगोष्ठि भी हुई।
संचिना अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक की अगुवाई में पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। महासचिव सत्येंद्र मण्डेला ने बताया कि संचिना अपनी स्थापना का 25 वां वर्ष मना रहा है।
मुख्य अतिथि आकार समूह के कलाकार लक्ष्यपाल सिंह राठौड ने कहा कि शाहपुरा मूलरूप से कलाकारों की धरती है। यहां हर वर्ग में ख्यातनाम कलाकार है। देश विदेश में शाहपुरा को उनके द्वारा गौरान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में भी कला का संरक्षण करना जरूरी है। शासन प्रशासन के स्तर पर प्रयास होने चाहिए कि शाहपुरा में कला दीर्घा बननी चाहिए।
यह भी पढ़े जिला कलक्टर ने केंद्रीय बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण,कैंटीन में अनियमितता पर किया सीज
समारोह में लक्ष्यपाल सिंह व्याख्याता पेंटिंग, पारस मल जैन व्याख्याता अकाउंट, विनिता शर्मा व्याख्याता जीव विज्ञान, धीरज शर्मा व्याख्याता भूगोल, उमाशंकर कुंबज शारीरिक शिक्षक, विश्वास अग्रवाल-व्याख्याता अर्थशास्त्र भी मौजूद रहे। संचिना कला संस्थान के तेजपाल उपाध्याय, गोपाल पंचोली, राजकुमार बैरवा आदि मौजूद थे।
One Comment