VIDHYA BHARATI NEWSEducation & Career

सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

IMG 20250717 WA0003

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से

विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा, ओम् एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमेश कावेड़िया एवं श्रीमती सुमित्रा कावेड़िया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ जिला समिति सदस्य दिनेश त्रिवेदी भी मंच पर विराजमान रहे।

अतिथियों का स्वागत एवं परिचय

प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने मंचस्थ अतिथियों का परिचय कराते हुए उनके योगदान की सराहना की।

प्रबंध समिति की ओर से नारायण लाल लोहार (व्यवस्थापक), देवाराम घांची (कोषाध्यक्ष), राजेन्द्र जैन (संपर्क प्रमुख), जीवराज माली व हरिसिंह राजपुरोहित (सेवा प्रमुख) ने दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

कक्षा दसवीं, आठवीं एवं पंचमी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अन्य विद्यालयों के भैया–बहनों को भी पुरस्कृत किया गया।

IMG 20250715 WA0039

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश

डॉ. रमेश कावेड़िया ने अपने संदेश में कहा –

“इस विद्यालय में विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और समर्पण की शिक्षा भी प्रदान की जाती है।”

विद्यार्थिनी लारा उपाध्याय का वक्तव्य

बहिन लारा उपाध्याय ने ‘सा विद्या या विमुक्तये’ के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताते हुए आधुनिक शिक्षा और वैदिक मूल्यों के संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया।

आभार एवं समापन

अंत में प्रधानाचार्य मनोहरलाल सोलंकी ने सभी अतिथियों, प्रबंध समिति, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और विद्यालय की आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button