सादड़ी रणकपुर रोड स्थित विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को विज्ञान मेले का आयोजित हुआ।विज्ञान मेले में विद्यार्थियो ने बड़े ही उत्साह से भाग लेकर विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए।
सादड़ी
विनायक पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के निदेशक आरबी विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान मिले का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाए, जिसमें अम्लीय वर्षा, चंद्रयान-23, सूक्ष्मदर्शी यंत्र, पवन चक्की, अग्निशमन यंत्र, ग्लोबल वार्मिंग, राम मंदिर, न्यूटन गति की तृतीय नियम, किडनी की कार्य विधि, मानव पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, सेटेलाइट सिस्टम, पुराने जमाने का फोन, डीजे, सोलर पावर, एटीएम, ऑर्गेनिक खेती, हाइड्रोलिक रॉकेट लांचर आदि प्रमुख प्रोजेक्ट थे।
इस मेले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती खुमी देवी बावरी, सादड़ी थाना प्रभारी चंपाराम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई, डॉक्टर राजेन्द्र पुनमिया, केंद्रीय विद्यालय बीकानेर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती वनिता गुप्ता तथा समाजसेवी नगराज, खेताराम, सोनाराम माली एवं रामपाल मेवाड़ा, राजकीय विद्यालय के अध्यापक प्रकाश मालवीय, प्रकाश मेवाड़ा तथा देसूरी निजी शिक्षण संस्थान के कृष्ण कुमार तथा अरुण सिंह ने मेले में शिरकत की।
यह भी पढ़े सिद्धि विनायक माध्यमिक में एक दिवसिय विज्ञान मेले का आयोजन
I like the valuable information you provide in your articles. I’ll bookmark your weblog and check again here regularly. I am quite sure I will learn a lot of new stuff right here! Best of luck for the next!