एडिशनल कमिश्नर कस्टम एवं जीएसटी दिनेश सारंग द्वारा श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली के निर्माणाधीन छात्रावास भवन का जायजा

पाली 5 मई
श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली के निर्माणाधीन छात्रावास भवन का आज एडिशनल कमिश्नर, कस्टम एवं जीएसटी दिल्ली दिनेश सांरग, पुष्कर जांगिड़ नोहरा समिति अध्यक्ष कैलाश हर्षवाल, टी के मशीन टूल्स दिल्ली के डायरेक्टर चेतन शर्मा द्वारा अवलोकन कर जायजा लिया गया। जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि दिनेश सांरग के जॉइंट कमीशनर से एडिशनल कमिश्नर के पद पर पदोन्नति होने के बाद पहली बार पाली पधारने पर शिक्षा समिति पदाधिकारियों और समाज बंधुओं द्वारा पदोन्नति की बधाई देकर सांरग सहित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
श्री सारंग एवं अतिथियो द्वारा निर्माण कार्यों का जायज़ा लेने के दोरान आवश्यक सुझाव भी दिये। समिति की तरफ़ से कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा के नेतृत्व समाज बंधुओं द्वारा अतिथि पदाधिकारियों का स्वागत कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष चम्पालाल लूंजा, सदस्य रामेश्वर लूंजा, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति मंत्री राजेन्द्र जोपिग सहित कई जने मौजूद रहे।

I’m not sure why but this site is loading very slow for me. Is anyone else having this issue or is it a issue on my end? I’ll check back later on and see if the problem still exists.
I’m really impressed along with your writing talents and also with the layout on your blog. Is that this a paid subject matter or did you modify it your self? Anyway keep up the nice high quality writing, it is uncommon to look a great weblog like this one these days!