प्रेमचन्द कुलरीयां के गुजरात में पदस्थापित होने पर पाली के समाज बंधुओं ने दी बधाई
पाली
प्रेम चन्द सुथार (कुलरिया) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मुख्य प्रबंधक चीफ मैनेजर के पद पद्दोन्नत होकर गुजरात की पालनपुर शाखा में पदभार ग्रहण करने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रादेशिक सभा राजस्थान के उपाध्यक्ष गणेश किंजा, संगठन मंत्री राजेन्द्र जोपिग, मंत्री पुनाराम सायल, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां, अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, मंत्री चम्पालाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिघानिया, ओमप्रकाश कुलरीयां सहित समाज के गणमान्य जनो द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की है।
महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की हंसमुख और मिलनसार प्रेम चन्द सुथार युनियन बैंक की नहर रोड स्थित पाली मुख्य शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। कोराना काल के दौरान आपकी कर्तव्य निष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बैंक, बैंक स्टाफ एवं बैंक ग्राहकों द्वारा सर्वत्र सराहना की गई।
JOIN WHATSAPP GROUP