Short News

प्रेमचन्द कुलरीयां के गुजरात में पदस्थापित होने पर पाली के समाज बंधुओं ने दी बधाई

घेवरचन्द आर्य पाली

पाली

प्रेम चन्द सुथार (कुलरिया) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मुख्य प्रबंधक चीफ मैनेजर के पद पद्दोन्नत होकर गुजरात की पालनपुर शाखा में पदभार ग्रहण करने पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रादेशिक सभा राजस्थान के उपाध्यक्ष गणेश किंजा, संगठन मंत्री राजेन्द्र जोपिग, मंत्री पुनाराम सायल, श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति संरक्षक भंवरलाल गुगरीयां, अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, मंत्री चम्पालाल लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, एडवोकेट चन्द्रप्रकाश सिघानिया, ओमप्रकाश कुलरीयां सहित समाज के गणमान्य जनो द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की है।

महासभा जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया की हंसमुख और मिलनसार प्रेम चन्द सुथार युनियन बैंक की नहर रोड स्थित पाली मुख्य शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। कोराना काल के दौरान आपकी कर्तव्य निष्ठा और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बैंक, बैंक स्टाफ एवं बैंक ग्राहकों द्वारा सर्वत्र सराहना की गई।


यह भी पढ़े  जिला कलक्टर ने नेहरू उद्यान, राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन, मानसरोवर झील सहित अन्य स्थलों का किया निरीक्षण


JOIN WHATSAPP GROUP


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button