सादड़ी में श्रीरामेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
श्री रामेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को यज्ञ तथा विशाल भजन संध्या के भव्य आयोजन के साथ महावीर नगर गोगारू जाव सादड़ी मे सम्पन हुआ।
सादड़ी नगर के गोगारू जाव में श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रीराम सीता लक्ष्मण की सुंदर झाकियों का प्रदर्शन रहा। साथ ही अनेक प्रकार की झाकियां तथा शानदार भजनों से महादेव के भक्त गण भक्ति में लीन होकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आनंद लिया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न प्रकार की बोलिया लगाई गई। इस मंदिर के साथ ही राम दरबार, हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा भी की गई। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में महावीर नगर के संपूर्ण निवासियों ने पूर्ण सहयोग किया। प्रकाश मालवीय, देवीलाल घांची, भीमाशंकर शर्मा, भेरुलाल जोशी, भीकाराम जाट, मांगीलाल लोहार, मांगी लाल माली, बंशी लाल लोहार, हिम्मत माली, वीरेंद्र मालवीय, प्रवीण त्रिवेदी, दिलीप जोशी, रविन्द्रसुथार, प्रकाश सुथार, महेश ओझा तथा पंडित गौरी शंकर के सहयोग से भक्ति संध्या आयोजित हुई।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महिला मंडल ने भी प्रतिदिन भजन कीर्तन कर अपनी भागीदारी निभाई, भजन संध्या में कलाकार जेठाराम मांडल, पंकज सुथार एवम उनके टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।