बड़ी खबरस्थानीय खबर

शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने 3नवंबर को होगा राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण

शिक्षा प्रणाली के समग्र स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने को आगामी 3नवंबर को पूरे देश में एक साथ सभी जिलों के सभी ब्लाक्स के रेंडमली चयनित सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयो में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन होगा।

        इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर द्वारा पाली जिले के सभी ब्लाकों के चयनित विद्यालयो में इसे कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

आज श्रीबांगड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 
पाली में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय
राहुल राजपुरोहित के सानिध्य में जिला स्तरीय 
समन्वयक सह समन्वयक व ब्लाक लेवल 
समन्वयकों की बैठक हुई जिसमें दक्ष प्रशिक्षक 
विजय सिंह माली व गणपत लाल प्रजापत ने
विस्तार से इस सर्वेक्षण की जानकारी दी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय राहुल राजपुरोहित ने राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ब्लाक व जिला समन्वयको से अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करने को कहा।

  • हरिओम हीरागर ने इस सर्वेक्षण की पृष्ठभूमि व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अब तक कई गई तैयारियों की जानकारी दी।

बैठक में दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली ने बताया कि 3 नवंबर को चयनित विद्यालयो में कक्षा 3,6,9के विद्यार्थियों की भाषा व गणित का सर्वेक्षण फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स जो कि बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र छात्राएं होगी करेंगे। विद्यार्थियों से एक प्रश्नावली भी भराई जाएगी। फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स 2नवंबर को संबंधित विद्यालयो में जाकर संस्था प्रधान व विषय अध्यापकों से प्रश्नावली भी भरेंगे व अगले दिन होने वाले सर्वे की तैयारियों को अंतिम रुप देंगे।

सर्वेक्षण के पश्चात सर्वेक्षण सामग्री ब्लाक लेवल कार्डिनेटर के माध्यम से डाईट पहुंचाई जाएगी। वहां से एस सी ईआर टी उदयपुर भेजी जाएगी जहां उसके दत्त संकलनों का विश्लेषण कर ब्लाक वार रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे परख द्वारा जारी किया जाएगा।दक्ष प्रशिक्षक गणपत लाल प्रजापत ने सर्वेक्षण की प्रक्रिया व सर्वेक्षण के बाद प्रयुक्त अप्रयुक्त लिफाफे पैक करने की प्रक्रिया समझाई। बाली के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़ ने सर्वेक्षण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी तथा ब्लाक लेवल कार्डिनेटर के दायित्वों पर प्रकाश डाला। स्थानीय प्रधानाचार्य बसंत परिहार ने आभार व्यक्त किया।बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राम लाल कुमावत समेत सभी ब्लाकों से आए समन्वयक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पहली बार हो राज्य राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन एनसीईआरटी की परख(परफार्मेंस एसेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस आफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट)निकाय द्वारा किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button