द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के शैक्षणिक भ्रमण सुंधा माता में विद्यार्थी हुए प्रफुल्लित
विद्यालय प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने बताया की रविवार को द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी का एकदिवसीय शैक्षणिक टूर में सुंधा माता के दर्शन कर सुंधा माता के प्रसिद्ध स्थलों के दौरा किया। रावल ने कहा की यह भ्रमण छात्रों के स्कूली जीवन में और उनके शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगा।
द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी विद्यालय के छात्रों के लिए एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भारतीयों के आस्था का केन्द्र सुंधा माता के दर्शन कर छात्रों ने प्राकृतिक वादियों में खुद को तरोताजा महसूस किया।
शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर प्रदान करते है। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं।
रावल ने कहा की इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के ज्ञान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होते हैं और उन्हें नए दृष्टिकोण और अनुभव प्राप्त करने का मौका प्रदान करते हैं। इस भ्रमण के दौरान छात्रों के अपने शैक्षणिक और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए वहा की भौगोलिक प्राकृतिक एवं श्रदा युक्त स्थल सुंधा माता के बारे में पर्याप्त जानकारी छात्रों से शेयर की गई। इसके साथ ही, छात्रों ने सुंधा माता के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लिया।
विद्यालय के शैक्षणिक भृमण में क्रांति मंच के संस्थापक प्रवीण प्रजापत ने छात्रों को सुंधा माता के इतिहास, संस्कृति, और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ इस भ्रमण ने छात्रों को अपनी मनोरंजक संवाद से बच्चो को एक अनूठा अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी विद्यालय सादड़ी का स्टॉफ निकिता रावल, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, प्रविण प्रजापति, शक्तिसिंह, जया कुंवर, रिंकुबाला, विशाका मेवाड़ा, नीता, रितिका देवड़ा आदी साथ रहे।