सुमेरपुर: स्काउट चरित्र निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ आंदोलन: सिंघाडिया
-शिविर का अधिकारियों ने किया अवलोकन
सुमेरपुर| स्काउटिंग चरित्र निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ आंदोलन है, यह कहना है जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक प्रकाशचंद सिंगाड़िया का वो साण्डेराव के निम्बेश्वर महादेव परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ साण्डेराव एवं सुमेरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में गुरूवार को स्काउट को सम्बोधित कर रहे थे।
शिविर संचालक रघुवीर सिंह मीणा ने सभी को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि शिविर में करीब 150 स्काउट व गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिन्हें दक्ष-प्रशिक्षकों द्वारा प्राथमिक सहायता, पायनेरिंग, हारकिंग से सम्बंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर परियोजना कार्यकारी अधिकारी पंकज पंवार समेत ट्रेनिंग काउंसलर सखाराम, शेखर कुमार, देवाराम, बबीता आर्य, वीणा वैष्णव, प्रेरणा पारेख, नसीम बानो, सुमन, इन्दू सैनी, अरविंद कुमार, मनोज आर्य, कांतिलाल आदि मौजूद रहे।
अधिकारी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर किया बहुमान –
स्काउट परम्परा के अनुसार सभी अधिकारी अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर बहुमान किया गया। स्थानीय संघ साण्डेराव के सचिव हस्तीमल सैन ने बताया कि सहायक शिविर संचालक भीकसिंह जोधा ने शिविर में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Some really wonderful content on this internet site, thank you for contribution. “A conservative is a man who sits and thinks, mostly sits.” by Woodrow Wilson.