Short NewsNews
सर्दी से बचाव के लिए अभावग्रस्त बस्ती में स्वेटर वितरित
सेवा बस्ती के भैया बहिनों को सर्दी से बचाव के लिए आयुर्वेद चिकित्सक ललित राठौड़ के सौजन्य से विद्या भारती के लोगो ने स्वेटर वितरित किए।
सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक सादडी के द्वारा सादड़ी के दुर्गम इलाकों के अभावग्रस्त बस्तीवो में संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र-महेन्द्र नगर-सादड़ी एवं महाराणा प्रताप संस्कार केन्द्र, देवोधड़ा-राणकपुर रोड-सादडी में सेवा बस्ती से अध्ययन करने वाले सभी भैया बहिनों को सर्दी से बचाव हेतु विद्यालय गणवेश के स्वेटर आयुर्वेद चिकित्सक ललित मेघवाल के सौजन्य से वितरित किये गए,
इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट विनोद मेघवाल, प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी व सभी आचार्य बन्धू भगिनी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मेघवाल के द्वारा प्रति वर्ष अभावग्रस्त इलाकों के बच्चो के लिए स्वेटर की व्यवस्थ करते हैं।
bahis siteleri