Short News
खोखरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा दिंनाक 8 फरवरी को

- सोजत
निकटवर्ती खोखरा के ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम बेठक 8 फरवरी को जिसमें मुख्य अतिथि सोजत प्रधान धोबली देवी एवं समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में होंगी, जिसमें किसानों को खाद दवाई पशु आहार बिक्री पर किसानों को सम्मानकिया जायेंगासमिति के समिति क्षेत्र के सभी किसान शामिल होंगे, यह जानकारी व्यव्स्थापक शिव मंगल राठौड़ व सहव्यव्स्थापक दलपतसिंह राठोड़ ने दी.